मासूम बच्ची को आवारा कुत्ते ने काटा, 18 टांके लगे

वाराणसी, वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती गांव में बुधवार को एक मासूम बच्ची को आवारा कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते के हमले से बच्ची को गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उसे 18 टांके लगाने पड़े।

जानकारी के अनुसार, सुभाष कन्नौजिया की बेटी सोनम (9) अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी एक आवारा कुत्ता उस पर झपट पड़ा। कुत्ते ने बच्ची के गले के पास अपने दांतों से पकड़ लिया। बच्ची की चीख सुनकर परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचाया। सोनम को तत्काल नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके घावों पर 18 टांके लगाए। सोनम के पिता सुभाष ने बताया कि इस आवारा कुत्ते ने गांव के कई अन्य लोगों को भी पहले काटा है। सोनम कक्षा चार में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है। चिकित्सकों के अनुसार, कुत्ते के काटने से सोनम के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हुए हैं। उसे 15 दिनों तक रेबीज का टीका लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button