एमएमएमटीयू में महिला छात्रावास के लिये हुआ करार

गोरखपुर,  मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) गोरखपुर के परिसर में
144 बेड की क्षमता वाले महिला छात्रावास के निर्माण के लिये समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर पावरग्रिड की ओर से
महाप्रबंधक ;गोरखपुरद्ध डीपी सिंह तथा विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

यह एमओयू एमएमएमयूटी के दीक्षांत समारोह के दौरान हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि चेयरमैन इसरो डॉ. वी. नारायणन विशिष्ट अतिथि प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री
आशीष पटेल, एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी सैनी तथा पावरग्रिड ;उत्तरी क्षेत्र. के कार्यपालक निदेशक युगेश
कुमार दीक्षित उपस्थित रहे।

महिला छात्रावास की कुल लागत 13.66 करोड़ रुपये है। इसकी मदद से विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली सभी छात्राओं
को आवास सुविधा का लाभ एवं पठन.पाठन में सहायता मिलेगी।

इस परियोजना से विश्वविद्यालय परिसर के बाहर रहने वाली छात्राओं के जीवनयापन की लागत में कमी आएगी तथा
परिसर में आवासीय व्यवस्था होने से समय की बचत होगी। बेहतर आवासीय सुविधा से छात्राओं का सर्वांगीण विकास होगा
जिससे उनकी दक्षता में वृद्धि होगी।

कार्यपालक निदेशक युगेश कुमार दीक्षित ने बताया कि पावरग्रिड (उत्तरी क्षेत्र) अपनी सीएसआर पहल के अंतर्गत
उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में 30 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का क्रियान्वयन करवा रहा है। पावरग्रिड
गत पांच वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुका है।

Related Articles

Back to top button