मुख्यमंत्री योगी वाराणसी में करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

वाराणसी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन शुक्रवार कोबाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और 10-11 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच बातचीत की भी संभावना है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मॉरीशस के प्रधानमंत्री के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी नहीं आया है।

गंगा और वरुणा नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कई इलाकों में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। योगी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और प्रभावित लोगों से मुलाकात कर सकते हैं। साथ ही, वे काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन भी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button