लखनऊ के पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 2 की मौत 5 घायल

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित बेहटा के रिहायशी इलाके में चल रही पटाखा फैक्ट्री में रविवार को अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि आसपास का इलाका दहल उठा और लोग घरों से निकलकर मौके की ओर भागे। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5 लोग घायल हैं। घायलों में दो की हालत गम्भीर है । जिन्हें उपचार के लिए केजीएमयू भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, बेहटा निवासी 50 वर्षीय आलम पुत्र स्व.खुदा बख्श का गांव के बाहर मकान है। आलम के मकान के आसपास घर बने हुए हैं। आलम अपने घर के एक हिस्से में पटाखा बनाने व बेचने का कारोबार करते हैं जबकि घर के अन्य हिस्से में परिवार रहता है। आलम पटाखा फैक्ट्री का संचालन अपने मृतक भाई मुन्ना के नाम पर चलाते हैं। फैक्ट्री का लाइसेंस मुन्ना के नाम पर है। लाइसेंस हस्तानांतरण के लिए आलम के भतीजे ने आवेदन कर रखा है।

रविवार दोपहर 12 बजे के करीब घर मे रखे पटाखे में चिंगारी लगने से विस्फोट हो गया। जिसके चलते आलम और उनकी 48 वर्षीय पत्नी मुन्नी की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए।

विस्फोट का धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकान भी उसकी जद में आ गए। जिसके चलते उनका घर भी प्रभावित हुआ है। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे अवैध पटाखा फैक्ट्री में बारूद का विस्फोट बताया है। हालांकि, अभी सिलेंडर फटने की भी आशंका जताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, फायर बिग्रेड, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया।

धमाके में पटाखा व्यवसायी आलम, उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि घटना में घायल दो का इलाज केजीएमयू में चल रहा है। घायलों में शामिल इरशाद पुत्र आलम एवं नदीम पुत्र शरीफ का इलाज केजीएमयू में चल रहा है। जैद उम्र करीब 35 वर्ष, इरम उम्र करीब 32 वर्ष तथा हूरजहां उम्र करीब 25 वर्ष जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएम विशाख जी ने बताया कि 2 लोगों की मौत हुई है। कुल 5 लोग भर रूप से घायल हैं। जिनमे दो को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों के उपचार को लेकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि घटना के कारणों को लेकर एक्सपर्ट की टीम में शामिल बम स्क्वायड दस्ता और फोरेंसिक के एक्सपर्ट जांच के बाद ही बता पाएंगे।

Related Articles

Back to top button