मजबूत विकास दर के आंकड़ों से सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी

मुंबई, पहली तिमाही में आर्थिक विकास दर उम्मीद से बेहतर रहने के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी देखी गयी और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 400 अंक से ज्यादा चढ़ गया।
सेंसेक्स 19.34 अंक की मजबूती के साथ 79,828.99 अंक पर खुला। एक समय यह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 423 अंक उछलकर 80,233.22 अंक तक पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय यह 378.65 अंक (0.47 प्रतिशत) ऊपर 80,188.30 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 5.85 अंक ऊपर 24,4342.70 अंक पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह भी 120.30 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 24,547.15 अंक पर था।
पिछले सप्ताह 29 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी की विकास दर 7.8 प्रतिशत रही। इससे निवेशकों का विश्वास लौट आया।
आईटी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, स्वास्थ्य, फार्मा, बैंकिंग रियलिटी, धातु, ऑटो समेत लगभग सभी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में लिवाली का जोर रहा। सिर्फ एफएमसीजी समूह का सूचकांक लाल निशान में चल रहा था।
सेंसेक्स में इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयरों में लिवाली हावी थी जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनीलिवर के शेयर दबाव में थे।