अपने बयानों से विपक्ष के नेता के पद की गरिमा गिरा रहे राहुल गांधी : भाजपा

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को विफल बताते हुए कहा है कि वह अपने बयानों से लोकसभा में विपक्ष के नेता के पद की गरिमा गिरा रहे हैं।
रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी के एटम बम और हाइड्रोजन बम वाले बयान पर कहा कि कर्नाटक में मतदाता सूची का उनका एटम बम फुस्स हो गया तो वह अब जनता को भ्रमित करने के लिए हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी अपने बयान से अपने वजूद को क्यों हल्का बना रहे हैं, आप लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं। कम से कम इसकी गरिमा का ख्याल रखिए।”
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सभी लोगों को पता है कि पहले जब बिहार में चुनाव होते थे तब कितनी बूथ कैप्चरिंग होती थी, बूथ तक लूट लिया जाता था। लेकिन अब ईवीएम के चलते बूथ कैप्चरिंग खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव एक बार फिर बैलेट पेपर से चुनाव की मांग कर रहे हैं ताकि फिर से बूथ कैप्चरिंग कर सकें।
उन्होंने कहा कि जनता ने जब कांग्रेस और विपक्षी दलों को नकार दिया है और उनको वोट नहीं दे रही है तब ये दल लोकतांत्रिक संस्था चुनाव आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध के पीछे विपक्ष की मंशा है कि उन्हें बूथ कैप्चर करने का अधिकार दो, और घुसपैठियों को नहीं निकालो।
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने एक प्रोपेगेंडा खड़ा किया था कि भाजपा आएगी तो संविधान बदल देगी। इसके कारण यूपी और महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों पर असर पड़ा, लेकिन भाजपा ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल नहीं उठाए थे। तब कांग्रेस के लिए उस समय चुनाव आयोग ठीक था लेकिन अब वह चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं।
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि लेकिन देश की जनता को पता चल गया था कि कांग्रेस और विपक्ष ने उनके साथ छल किया और इसके बाद हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली की जनता ने उन्हें हर जगह हराने का काम किया।