मौसम विभाग की चेतावनी जारी, नोएडा के स्कूलों में अवकाश घोषित

नोएडा, उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जिले के नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक के विद्यालयों में एक दिन अवकाश घोषित किया गया है।

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश चेवतावनी के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर के विद्यालयों के अध्यापकों शिक्षकों को दिए निर्देश अगले आदेश तक सभी प्राइमरी विद्यालयों में रहेगी छुट्टी।

गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस आया है गौतमबुद्धनगर से सटे गांव याकूबपुर छपरौली मंगरौली,वाजिदपुर,में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीण की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। वहीं बाढ़ से प्रभावित गांव के स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर सूचना पत्र प्रेषित किए गए हैं।
बाढ़ के चलते आस पास के क्षेत्र में लगातार पानी बढ़ रहा है। हाल ही में हथिनीकुंड से कई लाख लीटर पानी छोड़े जाने से बाढ़ की स्थित बन गई है।

Related Articles

Back to top button