शेयर बाजारों में तेजी, ऑटो सेक्टर में लिवाली का जोर

मुंबई, विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच ऑटो और बैंकिंग सेक्टरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी जारी रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 193.64 अंक की तेजी के साथ 80,904.40 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह गत दिवस के मुकाबले 261.62 अंक (0.32 प्रतिशत) ऊपर 80,972.38 अंक पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 61.60 अंक चढ़कर 24,802.60 अंक पर खुला। यह खबर लिखे जाते समय 86.35 अंक यानी 0.35 फीसदी ऊपर 24,827.35 अंक पर था।

सभी सेक्टर हरे निशान में थे। ऑटो, रियलिटी, धातु बैंकिंग, फार्मा और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में ज्यादा लिवाली रही। विशेषकर ऑटो सेक्टर में, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों का लाभ ग्राहकों को देने की घोषणाओं के बाद, निवेशकों को राजस्व बढ़ने का भरोसा है।

सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर ऊपर कारोबार कर रहे थे। भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स दबाव में थे।

Related Articles

Back to top button