अयोध्या में राममंदिर सहित सभी मंदिरों के खुले पट, पूजा पाठ शुरू

अयोध्या, खग्रास चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद सोमवार सुबह से अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी और रामलला के मंदिर समेत अन्य देव स्थलों पर दर्शन पूजन अर्चन शुरू हो गया।

चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद मंदिरों को विधिविधान से मंत्रोचारण के साथ गंगाजल एवं सरयू जल से धुला गया। चन्द्रग्रहण के समाप्त होने के तुरन्त बाद से श्रद्धालु बड़ी संख्या में सरयू स्थान करना शुरू कर दिए जो अभी तक जारी है। पितृपक्ष की परिवा तिथि के कारण आज सरयू स्थान के लिए श्रद्धालुओं की तांता लगा हुआ है।

राममंदिर में सुबह चार बजे मंगला आरती होती है। जिसके लिए श्रद्धालु तीन बजकर 45 मिनट से राममंदिर में प्रवेश करते हैं। राममंदिर में आज मंगला आरती करने वाले श्रद्धालुओं के अतिरिक्त दर्शन करने आए श्रद्धालु भी पंक्तिबद्ध खड़े हो गए। उनका दर्शन निर्धारित समय छह बजे से ही शुरू हुआ। पौराणिक पीठ हनुमान गढ़ी के पुजारी रमेश दास ने बताया कि चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद से ही हनुमंत लला के आरती की तैयारी शुरू हो गई।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर बयान जारी करके कहा कि 7 सितंबर को दोपहर 12 बजे से ही चंद्रग्रहण लगने के कारण सूतक शुरू होते ही राममंदिर के कपाट बंद हो गए थे। लेकिन मात्र 5 घंटे में ही कल 51 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि कल की तिथि के दर्शन पास धारक जो कल चंद्रग्रहण लगने के कारण रामलला के दर्शन नहीं कर पाए थे वह आज भी कल के ही दर्शन पास पर दर्शन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button