पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्य सचिव और डीजीपी ने कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण

वाराणसी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए मंगलवार को प्रभारी मुख्य सचिव/अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी राजीव कृष्ण ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने द्विपक्षीय वार्ता स्थल होटल ताज और पुलिस लाइन हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एयरपोर्ट पर उन्होंने टर्मिनल भवन, एप्रन और रनवे टर्न पैड का अवलोकन किया। होटल ताज में अंतिम तैयारियों के संबंध में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी साझा की।

उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन में बने हेलीपैड का भी जायजा लिया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने पुलिस लाइन सभागार में बैठक कर प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने सभी मुख्य बिंदुओं पर अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए कार्यों को समय पर पूरा करने और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव और डीजीपी ने रिजर्व पुलिस लाइन में डीजी शूट हाउस का फीता काटकर उद्घाटन किया।

गौरतलब है कि 10 सितंबर की शाम को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का तीन दिवसीय दौरा प्रस्तावित है। 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन जाएंगे और सड़क मार्ग से होटल ताज पहुंचकर मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से छह स्थानों पर गुलाब की पंखुड़ियों से उनका स्वागत किया जाएगा। मॉरीशस के प्रधानमंत्री काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। साथ ही संभावना है कि वे क्रूज से दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती भी देखेंगे।

Related Articles

Back to top button