आईटी, तेल कंपनियों में लिवाली से बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

मुंबई, आईटी और तेल एवं गैस कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूत खुले।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 210.22 अंक की तेजी के साथ 81,758.95 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह गत दिवस के मुकाबले 156.04 अंक (0.19 प्रतिशत) ऊपर 81,704.77 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 68.95 अंक चढ़कर 25,074.45 अंक पर खुला। यह खबर लिखे जाते समय 43.75 अंक यानी 0.17 फीसदी ऊपर 25,049.25 अंक पर था।
सेंसेक्स में इंफोसिस, एलएंंटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के शेयरों में तेजी रही। वहीं, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनीलिवर और इटरनल के शेयरों में गिरावट देखी गयी।
एफएमसीजी और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद को छोड़कर सभी सेक्टरों में निवेशकों ने पैसा लगाया। ऑटा, तेल एवं गैस, आईटी, स्वास्थ्य और रियलिटी समूहों में अधिक तेजी रही।





