लखनऊ में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 26 लाख बरामद

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बीबीडी थाना और पूर्वी जोन की क्राइम व सर्विलांस टीम को शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एक कमरे में साइबर ठगी की साजिश कर रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 26 लाख रुपये नकद तथा एक करोड़ 30 लाख रुपये की डिजिटल करेंसी के अलावा मोबाइल फोन,लैपटॉप, एटीएम कार्ड और फर्जी चेकबुक बरामद हुई हैं।
पुलिस उपायुक्त (डीएसपी) ईस्ट ने बताया कि इमलीबांधन इलाके से किसान पथ की ओर गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि उस कमरे में आरोपित लोग फर्जी खातों के जरिए साइबर ठगी की योजना बना रहे हैं। आरोपित भोले-भाले लोगों के नाम पर फर्जी बैंक खाते खोलकर उनमें से पैसे ट्रांसफर करते थे। जांच में पता चला कि ये ठगी के पैसे नकद निकालकर डिजिटल करेंसी (फॉरेक्स) में बदल देते थे। यह गिरोह दलालों के माध्यम से संपूर्ण नेटवर्क चलाता था। अब तक लगभग 14.80 करोड़ की ठगी का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बीबीडी में धारा 319(2), 318(4), 111(3), 3(5) बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66सी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर उनकी जांच शुरू कर दी है ताकि गिरोह के अन्य साथियों का पता लगाया जा सके।