बीमारी से तंग युवक गंगा में कूदा
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीमारी से जूझ रहे एक युवक ने शुक्रवार को गंगा नदी में छलांग लगा दी। देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका था।
पुलिस ने बताया कि पप्पू नामक युवक अपनी पत्नी और बेटे के साथ प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाने के लिए आया था। डॉक्टर ने उसे जवाब दे दिया। काफी दिनों से बीमारी के कारण घर पर भी तंगी आ गई थी जिसको लेकर वो और चिंतित रहने लगा था। आज वो अपने परिवार के लोगो के साथ हॉस्पिटल से जब वापस अपने घर हंडिया जाने लगा तभी रास्ते मे शास्त्रीय ब्रिज पर उसने बस को रुकवा कर गंगा नदी में छलांग लगा दी।
लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने गोताखोर की मदद से उसकी तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है।





