गोरखपुर में छात्र की हत्या भाजपा-पुलिस और अपराधियों के मिलीभगत का नतीजा : अखिलेश यादव

लखनऊ, गोरखपुर जिले के पिपराइच इलाके में छात्र की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण तस्करी का धंधा भाजपा सरकार की पुलिस के संरक्षण और देखरख एवं साझेदारी, मिलीभगत से चलता है।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा छात्र की हत्या मामले में जो जानकारी सामने आ रही हैं वह स्तब्धकारी है। तस्कर बिहार से यूपी आते हैं और तस्करी करते हैं। यह संपूर्ण तस्करी का धंधा भाजपा सरकार की पुलिस के संरक्षण और देखरख एवं साझेदारी, मिलीभगत से चलता है। उन्होंने कहा कि मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि पुलिस तस्करों को बचा रही थी, इसका मतलब सीधा सा है कि पुलिस और तस्करों की आपसी मिली भगत है, आपसी साझेदारी है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में यूपी पुलिस दूसरे प्रदेशों के तस्करों और अपराधियों के साथ मिलकर गिरोह चला रही है। यूपी में अपराध हो रहे हैं, पुलिस की मिली भगत से ये तस्करी, छिनैती, राहजनी, डकैती, चोरी फिरौती अपहरण जैसे धंधों में पुलिस और अपराधियों की आपसी सांठ गांठ एवं मिलीभगत है। यह धंधा भाजपा सत्ता के संरक्षण में बदस्तूर चल रहा है।cउन्होंने कहा कि ये सब अवैध धंधे बिना भाजपा नेताओं के संरक्षण के संभव ही नहीं, इन अपराध के मामलों में भाजपाई,पुलिस,अपराधियों की आपसी सांठ गांठ एवं मिलीभगत है।
गौरतलब है कि गोरखपुर जिले के पिपराइच के मऊआचापी गांव में सोमवार रात ग्रामीणों और तस्करों के बीच हुई भिड़ंत में पशु तस्करों ने दीपक के उपर अपनी पिकप चढ़ा दी थी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।





