ये नया भारत है, किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता : प्रधानमंत्री मोदी

भैसोला (धार),  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर पाकिस्तान के लिए चेतावनी भरे शब्दों में दोहराया कि ये नया भारत है, जो किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता और घर में घुस कर मारता है।

प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जैश-ए-मुहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी की हालिया स्वीकारोक्ति के संदर्भ में कहा कि हमारा देश मां भारती की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी माताओं और बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकियों के ठिकाने उजाड़ दिए। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा, ”कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो रो कर अपना हाल बताया है। ये नया भारत है। ये किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता है। नया भारत है, घर में घुस कर मारता है।”

मीडिया में आईं खबरों के अनुसार मसूद कश्मीरी ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में उर्दू भाषा में अपने संबोधन में कथित तौर पर कहा कि आतंकवाद को गले लगाकर हमने इस देश (पाकिस्तान) की सीमाओं की रक्षा के लिए कई जगहों पर हमले किए। सब कुछ कुर्बान करने के बाद सात मई को मसूद अजहर के परिवार के सदस्यों के बहावलपुर में चीथड़े उड़ा दिए गए। माना जा रहा है कि उसने ये बयान भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई के संदर्भ में दिया।

Related Articles

Back to top button