दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक

पटना, पटना जिले में आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के दौरान विधि- व्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुये कहा है कि 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों, तकनीकी कर्मियों और पर्यवेक्षकीय स्तर के अधिकारियों के अवकाश पर रोक लगाई गई है।

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने स्पष्ट किया है कि पर्व- त्योहारों के दौरान विधि- व्यवस्था को बनाये रखने के लिये अनुमंडलवार व्यापक स्तर पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। ऐसे में सभी संबंधित अधिकारियों का अपने- अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय कार्यहित में लिया गया है। हालांकि, किसी विशेष परिस्थिति में यदि किसी अधिकारी को अवकाश की आवश्यकता होती है तो वे वरिष्ठ प्रभारी के माध्यम से कारण स्पष्ट करते हुये आवेदन जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। केवल अनुमति प्राप्त होने के बाद ही वे मुख्यालय छोड़ सकेंगे।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button