ई-रिक्शा चार्ज करते समय बाप बेटे की मौत

गोंदिया, महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के तिरोदा कस्बे में ई-रिक्शा चार्ज करते समय एक व्यक्ति और उसके बेटे की करंट लगने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना सोमवार की देर शाम उस समय हुई नरेश अपने घर के बाहर रिक्शा चार्ज करते समय एक ऐसे शटर के संपर्क में आ गए, जिसमें करंट दौड़ रहा था। उन्हें बचाने की कोशिश में उनके बेटे को भी करंट लग गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान तिरोदा के संत रविदास वार्ड के निवासी नरेश बारीयेकर (55) और दुर्गेश (22) के रूप में हुई है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।





