पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट,पिता पुत्री की मौत

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में सोमवार दोपहर पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में पिता और पुत्री की मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र के रेवाड़ी निवासी नूर मोहम्मद (50) दीपावली पर्व को लेकर अपने ही घर में पटाखा बना रहा था। इस कार्य में उसकी बेटी तयबा (20) और बेटा शेर भी मदद कर रहे थे। आज दोपहर अचानक नूर मोहम्मद के घर में विस्फोट हुआ। धुएं का गुब्बार थमने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके से तैयबा और नूर मोहम्मद का शव बरामद किया।वहीं बेटे को इलाज के लिए भेजा है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह ने थाना अध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर जांच बैठा दी है। दूसरी और घटना की सूचना पाकर आई जी प्रयागराज रेंज अजय कुमार मिश्रा नगर पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया। गौरतलब है कि इसके पूर्व 14 सितंबर को धाता थाना क्षेत्र में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हुआ था जिसमें एक की मौत हुई थी और 24 सितंबर को हुसैनगज थाना क्षेत्र में हुए विस्फोट में एक की मौत हुई थी।