हवाई सर्वेक्षण कर ऊपरी दिखावा कर रही है सरकार : अखिलेश यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में जंगली जानवरों और भेड़ियों के बढ़ते हमलों को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार केवल हवाई सर्वेक्षण और ऊपरी दिखावा कर रही है, जबकि किसानों और ग्रामीणों की लगातार हो रही मौतों को रोकने के लिए जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
अखिलेश यादव ने सोमवार को बहराइच में किसान दंपत्ति की भेड़िए के हमले में हुई मौत का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में ग्रामीण भय और दहशत के माहौल में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जितना पैसा सरकार ने भेड़िया पर्यटन पर खर्च किया, अगर उतना जमीन पर किया होता तो भेड़िये भी पकड़े जाते और लोगों की जान भी बच जाती”।
सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कहीं भेड़िया, कहीं तेंदुआ, कहीं अजगर और कहीं छुट्टा सांड, पूरे प्रदेश में जंगली जानवरों से लोग त्रस्त हैं। किसान खेतों में जाने से डर रहे हैं और खेती चौपट हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समस्या से पल्ला झाड़ रही है और अक्सर कहती है कि “जानवर के पदचिह्न नहीं मिले।”
अखिलेश यादव ने मानव-वन्यजीव संघर्ष के लिए अवैध कटाई और वन क्षेत्र की बर्बादी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जब पशुओं के सामने भोजन और आश्रय का संकट होगा तो वे बस्तियों में घुसेंगे और संघर्ष होगा, जो अक्सर प्राणघातक साबित होता है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मदद देने और जंगली जानवरों से ग्रामीणों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। साथ ही दावा किया कि “भाजपा सरकार अपने अंतिम चरण में है और 2027 के बाद जनता इन समस्याओं से स्वतः मुक्त हो जाएगी।”





