प्रयागराज से अयोध्या तक ‘आप’ निकालेगी पद यात्रा

लखनऊ, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ‘रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा अब 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रयागराज के संगम तट से शुरू होकर 15 नवंबर को अयोध्या के सरयू तट पर समाप्त होगी। पहले यह यात्रा अयोध्या से प्रयागराज तक प्रस्तावित थी।
उन्होंने बताया कि यह बदलाव अयोध्या में 30 सितम्बर को आयोजित नहावन कार्यक्रम में भारी भीड़ की वजह से किया गया है।
मंगलवार को गोमतीनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कहा कि यह पदयात्रा केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि करोड़ों बेरोज़गार युवाओं और वंचित समाज की आवाज़ है। इस दौरान आंदोलन से जुड़ने के लिए उन्होंने 7500040004 पर मिस्ड कॉल करने का नंबर भी जारी किया।
उन्होंने बताया कि पदयात्रा का संचालन सात सदस्यीय समिति करेगी, जिसकी अध्यक्षता सभाजीत सिंह करेंगे। समिति में दिनेश पटेल, इमरान लतीफ, पवन तिवारी, जनक प्रसाद और श्रद्धा चौरसिया शामिल हैं। यात्रा में बेरोज़गारी, सामाजिक न्याय, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस दौरान सरकार पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि पेपर लीक और भर्ती घोटालों ने लाखों युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है। भाजपा सरकार नौकरियां देने की बजाय बुलडोज़र चलाकर और झूठे वादों से गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री, नौजवानों को गोबर से नहीं, असली नौकरियों से सम्मान दीजिए।”
संजय सिंह ने वाराणसी में हॉकी के खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद का घर ढहाए जाने पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यही भाजपा का खिलाड़ियों के प्रति असली सम्मान है। साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक नफरत की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रयागराज से अयोध्या तक की पदयात्रा जनता को जागरूक करने और भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ बड़ा जनआंदोलन साबित होगी।