सपा सांसद अवधेश प्रसाद लोकसभा में उठायेगे टीईटी अनिवार्यता का मुद्दा

अयोध्या, अयोध्या में समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अवधेश प्रसाद प्रदेश में लागू हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता का मुद्दा लोकसभा में प्रमुखता से उठायेगे।
उन्होने शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों को इस संवेदनशील मुद्दे को लोकसभा में उठाने का भरोसा दिलाया। ज्ञातव्य है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद देशभर के सभी कार्यरत शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य कर दी गई है। इस फैसले से लंबे समय से सेवा दे रहे शिक्षकों में गहरा असंतोष है। अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने इस मुद्दे पर शिक्षकों का समर्थन करते हुए कहा कि वे इसे संसद में जोरदार तरीके से उठाएँगे।
शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद अवधेश प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि 20-25 वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों को दोबारा परीक्षा देने के लिए बाध्य करना पूर्णतः अन्याय है। सांसद ने कहा कि यह निर्णय शिक्षकों की गरिमा और उनके अनुभव पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। उच्चतम न्यायालय ने अपने निर्देश में कहा है कि कार्यरत शिक्षकों को टीईटी परीक्षा पास करने के लिए दो अवसर दिए जाएंगे। यदि वे सफल नहीं हो पाते हैं तो उनकी नौकरी पर खतरा मंडरा सकता है।





