विवाहिता ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

औरैया, उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के थाना कुदरकोट क्षेत्र के गांव चंहैया अम्बेडकर में एक विवाहिता ने अपने घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चंहैया अम्बेडकर निवासी करण उर्फ बल्ले की शादी 2021 में इटावा के ढकपुरा निवासी रश्मि (25) के साथ हुई थी। जिनके दो मासूम बच्चे आरव (03) एवं शिवा (02) है। रश्मि ने बीती रात मकान के कमरे में दुपट्टे के सहारे कुंडे से लटककर फांसी लगा आत्महत्या कर ली। रश्मि द्वारा फांसी लगा लेने की जानकारी जैसे ही ससुरालियों को हुई वह दोनों बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गये।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस व रश्मि के मायके वालों को दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस उपाधीक्षक बिधूना पी पुनीत मिश्रा व थानाध्यक्ष कुदरकोट रामबालक शुक्ला पुलिस फोर्स व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित कर सबूत जुटाए वहीं पुलिस ने पूछताछ की। नायब तहसीलदार रूचि मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।