108, 102 एंबुलेंस सेवाओं और 1962 एमवीयू के कर्मी हुए सम्मानित

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में संचालित 108 और 102 एंबुलेंस सेवाएं तथा 1962 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमवीयू) में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को गुरुवार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के निदेशक के. कृष्णम राजू ने कहा कि “ईएमटी, पायलट और ईआरओ एंबुलेंस सेवाओं की रीढ़ हैं। यही लोग असली हीरो हैं जो संकट की घड़ी में लोगों की जान बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।”

आशियाना स्थित संस्था के कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान निदेशक के. कृष्णम राजू ने कहा कि सभी कर्मियों को क्वालिटी सर्विस के साथ जनता को भरोसेमंद और त्वरित चिकित्सा सुविधा देने का संकल्प लेना चाहिए।उन्होंने बताया कि ईएमआरआई ने वर्ष 2005 में हैदराबाद से 32 एंबुलेंस से सेवा शुरू की थी और आज देश के 20 राज्यों में 20000 से अधिक एंबुलेंसों का संचालन कर रही है। संस्था देशभर में 108, 102, 1962 एमवीयू, 112, 104 हेल्पलाइन समेत आठ प्रमुख आपातकालीन प्रोग्राम संचालित कर रही है।
कार्यक्रम में संस्था के प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ईएमआरआई को सेवाएं देते हुए 13 वर्ष पूरे हो चुके हैं।

उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि “लगातार तीसरे साल यूपी का रिस्पांस टाइम देश में सबसे बेहतर है।” रेड्डी ने कहा कि एंबुलेंस सेवाएं अब जनता के भरोसे का प्रतीक बन चुकी हैं और इसे और बेहतर बनाने के लिए कर्मियों का समर्पण जरूरी है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस स्टाफ की स्किल बढ़ाने के लिए एक नवंबर से नया ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘नींव’ शुरू किया जाएगा।

कार्यक्रम में स्टेट हेड संदीप दुबे ने कहा कि हर कॉल एक जिम्मेदारी है और हर मरीज की जान बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवा के दौरान मरीजों और परिजनों से संवेदनशील व्यवहार रखना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन एचआर हेड राजकमल राय ने किया। इस मौके पर डॉ. दाउद हुसामी, कमलाकन्नन, एस.पी. सिंह, देबज्योति कान्जिलाल, सौरव टंडन, मिथलेश त्रिपाठी, विकास मणि त्रिपाठी, विभूति सिंह, नंद किशोर, रोचक चौहान, रोहित श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में ईएमआरआई वर्ष 2012 से 108 एंबुलेंस सेवा और 2014 से 102 मातृत्व एवं नवजात सेवा का संचालन कर रही है। इसके साथ ही 1962 मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा भी राज्य के विभिन्न जिलों में सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button