स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव में सपा ने किया पांच प्रत्याशियों का ऐलान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में होने वाले स्नातक और शिक्षक विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले मैदान में उतरते हुए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए पार्टी ने पांच सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। जिनमें दो शिक्षक एमएलसी और तीन स्नातक एमएलसी शामिल हैं।

सपा ने शिक्षक एमएलसी के लिए वाराणसी-मिर्जापुर क्षेत्र से लाल बिहारी यादव को टिकट दिया है। लाल बिहारी यादव वर्तमान में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। वहीं गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र से कमलेश को उम्मीदवार बनाया गया है। स्नातक एमएलसी सीटों में इलाहाबाद-झांसी से डॉ. मान सिंह, वाराणसी-मिर्जापुर से आशुतोष सिन्हा (दोबारा मौका) और लखनऊ से कांति सिंह को टिकट दिया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में स्नातक और शिक्षक एमएलसी की कुल 11 सीटें खाली हो रही हैं। इसमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की पांच और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की छह सीटें रिक्त हो रही हैं। विधान परिषद में दोनों श्रेणियों की कुल 16 सीटें हैं। जिन पांच स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी और इलाहाबाद-झांसी शामिल हैं। इसी तरह, छह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अर्हता तिथि एक नवंबर 2025 तय की है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में वही व्यक्ति मतदाता बनने के पात्र होंगे, जिन्होंने इस तिथि से कम से कम तीन वर्ष पूर्व किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।

Related Articles

Back to top button