गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार

मुंबई, एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 451.66 अंक नीचे 82,049.16 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 429.66 अंक (0.52 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 82,071.16 अंक पर था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 108.05 अंक की टूटकर 25,177.30 अंक पर खुला और खबर लिखे जाते समय 126.35 अंक यानी 0.50 फीसदी नीचे 25,159 अंक पर था।
आईटी, धातु, बैंकिंग, वित्त और रियलिटी समूहों की कंपनियों में बिकवाली अधिक देखी गयी।
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एलएडंटी, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे थे। वहीं, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान में थे।