पूरे प्रदेश को परिवार मानकर काम करती है भाजपा सरकार: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार परिवारवाद से नहीं, पूरे प्रदेश को परिवार मानकर काम करती है।

मुख्यमंत्री योगी ने लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं। उन्होने कहा कि वर्ष में दो बार, होली और दीपावली के उत्सव को और उत्साहपूर्ण बनाने के लिए नि:शुल्क रसोई गैस के सिलेंडर हम उपलब्ध करवाएंगे। पूरे देश में 11 वर्षों में 11 करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से नि:शुल्क रसोई गैस के सिलेंडर उपलब्ध हुए हैं।

उन्होने कहा कि लोक-कल्याणकारी सरकार का दायित्व बनता है कि वह शासन की योजनाओं का लाभ ईमानदारी के साथ जरूरतमंदों, गरीबों एवं वंचितों को उपलब्ध करवाए और जब अच्छी सरकार आती है तो लोकमंगल की कामना के साथ सबके हित के बारे में सोचती है। इसी पावन भाव के साथ सरकार ने वर्ष में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज उसी शृंखला में महापर्व दीपावली के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1,500 करोड़ रुपये की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।

Related Articles

Back to top button