Breaking News

राजनाथ सिंह का बेटियों पर आंच न आने देने का बयान हास्यास्पद: डाॅ.मसूद

nansodलखनऊ, राष्ट्रीय लोकदल  के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.मसूद अहमद ने  कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सूबे के शिक्षामंत्री रहते हुए नकल अध्यादेश के नाम पर हजारों बेटियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। आज वह सत्ता के नशे में वोट लेने के लिए बेटियों पर आंच न आने देने का वादा कर रहे हैं, इसलिए उनका यह बयान अपने आप में हास्यास्पद है। डाॅ.मसूद ने कहा कि गृहमंत्री भाजपा शासन आने पर प्रदेश को विकास का सपना दिखा रहे हैं जबकि भाजपा का शासन जनता पहले ही देख चुकी है। इसलिए विकास की बात करना अपने आप में प्रश्न चिन्ह लगाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में साम्प्रदायिक सौहार्द मिटाने का काम किया था, जिसे सूबे में पुनः स्थापित करने में लगभग 15 वर्ष लग गए। डाॅ.मसूद ने कहा कि अब प्रदेश में आपसी सदभाव एवं समरसता की धारा बह रही है जो भाजपाइयों से देखी नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में सत्ता पाने का सपना भाजपा के लिए दिवास्वप्न की तरह रहेगा। अब उत्तर प्रदेश का किसान, नवजवान एवं मजदूर वर्ग इनके झूठे लाॅलीपाप के चक्कर में नहीं आयेगा। मतदाता और युवा वर्ग समझ चुका है कि करोड़ों को नौकरी देने का वादा करने वाली केन्द्र की भाजपा सरकार ने हजारों लोगों को भी नौकरी नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *