छठ पूजा को लेकर रेलवे अलर्ट, भीड़ प्रबंधन का लिया जायजा

लखनऊ, आगामी छठ पूजा पर्व को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए तैयारियाँ तेज कर दी हैं। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की सघन समीक्षा की जा रही है।
शुक्रवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह और स्टेशन डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधन, यात्रियों की आवाजाही और भीड़ नियंत्रण के इंतज़ामों का बारीकी से जायज़ा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियाँ चौकन्नी हैं और त्योहार के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी कि छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त वायरलेस सेट और लाउडहेलर स्टेशन पर उपलब्ध कराए गए हैं। इन उपकरणों की मदद से आरपीएफ और रेलवे कर्मियों के बीच त्वरित संचार और यात्रियों को आवश्यक सूचनाएँ देने में आसानी होगी।

अधिकारियों के मुताबिक प्लेटफॉर्म और प्रवेश द्वारों पर आरपीएफ और रेलवे स्टाफ की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। यात्रियों की भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए स्टेशन पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। भीड़भाड़ वाले समय में यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

स्टेशन डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी के बीच समन्वय से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव मिले। उन्होंने कहा, “त्योहारों के मौसम में ट्रेनों की संख्या और यात्रियों का दबाव बढ़ जाता है, ऐसे में सुरक्षा और सुविधा दोनों मोर्चों पर रेलवे पूरी तरह सतर्क है।”

आरपीएफ इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम से प्रत्येक गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाती है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत RPF या रेलवे कर्मचारियों को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button