उत्तर प्रदेश कृषि विभाग चालक संघ के चुनाव सम्पन्न,, निर्विरोध अध्यक्ष बने अयोध्या प्रसाद पांडे

लखनऊ, यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को कृषि विभाग के वाहन चालक संघ का चुनाव सम्पन्न हो गया। इस चुनाव में अयोध्या प्रसाद पांडे ने निर्विरोध जीत का परचम लहरा दिया है । श्री पाण्डे के निर्विरोध जीत की सूचना मिलने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। श्री पांडे ने कहा कि उनकी प्राथमिकता चालकों के साथ हर हाल में खड़े रहना रहेगा वह किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
बता दें आपको उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के चालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए संगठन मजबूती के साथ खड़ा रहता है। इस संगठन में आज अध्यक्ष समेत कुल सात पर्दों के लिए चुनाव संपन्न हुए जिसमें हमेशा साथियों के साथ खड़े रहने वाले अयोध्या प्रसाद पांडे को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। यहां पर उपाध्यक्ष पद के लिए भी दो उम्मीदवार खड़े हुए थे । चुनाव अधिकारी ने बताया कि कुल 95 वोट पड़े हैं जिनमें से अयोध्या प्रसाद पांडेय निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।
अध्यक्ष पद पर चुने गए श्री पांडे ने कहा कि वह हमेशा अपने विभाग के चालक साथियों के साथ हर सुख दुःख में साथ खड़े रहेंगे किसी पर कोई अन्याय नहीं होने देँगे।





