ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत

संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिला के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र मगहर चौकी अन्तर्गत रविवार को ट्रेन की चपेट में आने एक वृद्ध महिला की मौत गयी।
मृतक की पहचान ग्राम मोहम्मदपुर निवासिनीशांति देवी (60) के तौर पर हुयी है। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। जीआरपी ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कठार निवासी मोती लाल की पत्नी शांति देवी घर से मगहर जा रही थीं।मगहर रेलवे स्टेशन लगभग दो सौ मीटर पश्चिम बनी पुलिया और होम सिग्नल के बीच रेललाइन पार करते समय वह ट्रेन संख्या 15707 कटिहार -अमृतसर एक्सप्रेस की चपेट आ गयी। यह हादसा अपराह्न लगभग डेढ़ बजे हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जीआरपी चौकी प्रभारी इन्द्रबली यादव ने बताया कि मृतका की पहचान शांति देवी उम्र लगभग 60वर्ष थी।




