मायावती ने दी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई

लखनऊ,  बहुजन समाज पार्टी ( बसपा ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

सुश्ली मायावती ने रविवार को उत्तराखंड के निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड की यह रजत जयंती केवल उत्सव का अवसर नहीं, बल्कि राज्य के निर्माण के उद्देश्य को याद करते हुए जनता के विकास और कल्याण के प्रति नई प्रतिबद्धता जताने का दिन भी है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, “उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ अर्थात रजत जयंती पर राज्य के सभी भाई-बहनों को हार्दिक बधाई। बहुजन समाज पार्टी की उत्तर प्रदेश में मेरी सरकार द्वारा कई नए ज़िले, तहसीलें और ब्लॉक बनाकर उत्तराखंड क्षेत्र में जनहित, जनकल्याण और विकास को बढ़ावा दिया गया था।”

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन में बहुजन समाज पार्टी का भी योगदान रहा है। पार्टी ने सदैव उत्तराखंड की जनता के विकास और उत्थान के लिए रचनात्मक भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के समर्थन से बने नए उत्तराखंड राज्य के लोग सुखी, समृद्ध और खुशहाल जीवन व्यतीत करें। यही उनकी सच्ची शुभकामनाएं हैं।

बसपा प्रमुख ने कहा कि यदि शासन-प्रशासन सही नीयत और नीति से काम करे तो राज्य का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि सरकारों का दायित्व केवल सत्ता संचालन तक सीमित नहीं है, बल्कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना भी उतना ही आवश्यक है। प्रशासनिक ईमानदारी और पारदर्शिता ही राज्य को प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकती है। सुश्री मायावती ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना जनता की आकांक्षाओं और संघर्षों का परिणाम है। इसलिए राज्य सरकारों को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह राज्य जनभावनाओं की नींव पर खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियाँ, प्राकृतिक संपदाएँ और मेहनतकश जनता राज्य के उज्जवल भविष्य की कुंजी हैं। अगर शासन व्यवस्था समर्पण और निष्ठा से काम करे तो यह राज्य देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में अग्रणी स्थान प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास के साथ-साथ उसके पर्यावरण और प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा भी आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तराखंड की जनता अपने मेहनत, लगन और एकजुटता से राज्य को प्रगति के नए आयामों तक पहुँचाएगी।

उन्होंने राज्य के नागरिकों के सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामनाएँ देते हुए कहा, “यदि शासन-प्रशासन सही नीयत और नीति से कार्य करे, तो उत्तराखंड का भविष्य बहुत उज्जवल होगा। यही मेरी सच्ची शुभेच्छा है।”

Related Articles

Back to top button