माघ मेला-2026 में इस बार श्रद्धालु और पर्यटक स्नान, दर्शन-पूजन के साथ ले सकेंगे योग, साधना का अनुभव

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के संगम नगरी में लगने वाले माघ मेला-2026 में इस बार श्रद्धालु और पर्यटक स्नान, दर्शन-पूजन के साथ योग और स्वास्थ्य-साधना का अनुभव भी ले सकेंगे।
इसको लेकर मेला प्राधिकरण ने अरैल क्षेत्र में स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खोलने का निर्णय लिया है।मेला प्रशासन के अनुसार, हर वर्ष करोड़ों श्रद्धालु संगम पहुंचते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेला क्षेत्र का विस्तार भी किया जा रहा है और श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं।
उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला ने रविवार को बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु कई दिनों तक मेला क्षेत्र में कल्पवास करने के लिए रुकते हैं। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए योग और पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों पर आधारित सेवाएं देने वाला स्वास्थ्य कल्याण केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसमें पौराणिक चिकित्सा, आयुर्वेद, ध्यान और अन्य वेलनेस सुविधाएं उपलब्ध करवाने की योजना है।उन्होंने कहा कि वेलनेस सेंटर के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, जिसके बाद यह स्पष्ट होगा।कि इसमें कौन-कौन सी सेवाएं और व्यवस्थाएं शामिल होंगी। इसका उद्देश्य आगंतुकों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से और अधिक सशक्त अनुभव प्रदान करना है।





