लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के गेट नम्बर एक के पास सोमवार शाम कार में विस्फोट होने से कई वाहन उसकी चपेट में आ गए और कुछ लोग घायल हो गए।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुआ है जिसके बाद कार में आग लग गई। मौके पर दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल विभाग के वाहन मौजूद हैं। पुलिस की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा, “लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास एक कार में विस्फोट होने की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल कर्मी पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में आठ से दस वाहनों को नुकसान पहुंचा है।





