बिहार : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में दोपहर एक बजे तक 47.62 प्रतिशत हुआ मतदान

पटना, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में आज दोपहर एक बजे तक 47.62 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, दूसरे चरण में विधानसभा की 122 सीटों के लिए मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक 45399 मतदान केंद्रों पर कुल 47.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान किशनगंज जिले में सबसे अधिक 51.86 प्रतिशत जबकि नवादा जिले में सबसे कम 43.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दोपहर एक बजे तक पश्चिम चंपारण जिले में 48.91 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण जिले में 48.01 प्रतिशत, शिवहर जिले में 48.23 प्रतिशत, सीतामढ़ी जिले में 45.28 प्रतिशत, मधुबनी जिले में 43.39 प्रतिशत,सुपौल जिले में 48.22 प्रतिशत, अररिया जिले में 46.87 प्रतिशत, पूर्णिया जिले में 49.63 प्रतिशत, कटिहार जिले में 48.50 प्रतिशत, भागलपुर जिले में 45.09 प्रतिशत, बांका जिले में 50.07 प्रतिशत, कैमूर जिले में 49.89 प्रतिशत, रोहतास जिले में 45.19 प्रतिशत, अरवल जिले में 47.11 प्रतिशत, जहानाबाद जिले में 46.07 प्रतिशत, औरंगाबाद जिले में 49.45 प्रतिशत, गया जिले में 50.95 प्रतिशत और जमुई जिले में 50.91 प्रतिशत मतदान की सूचना मिली है।
दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान अरवल में बूथ संख्या 189 के पीठासीन पदाधिकारी अरविंद कुमार को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कटिहार विधानसभा क्षेत्र के दलन गांव निवासी आनंद कुमार सिंह ने मतदान को लेकर मिसाल पेश की। मतदाता आनंद कुमार सिंह सिरसा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र पर भैंस पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे। उन्होंने मतदान केंद्र पर मौजूद सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने कहा कि भैंस उनकी धरोहर है और लोकतंत्र उनका गर्व। मतदान करना सभी लोगों का परम कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि लोग जहां बाइक या अन्य साधनों से मतदान करने जाते हैं, वहीं उन्होंने अपने पारंपरिक और सबसे भरोसेमंद साथी भैंस को चुना।
सुपौल में पिपरा विधानसभा क्षेत्र में केंद्र संख्या 131 में एक मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर ई-रिक्शा से वोट डालने पहुंचे और लोकतंत्र के पर्व की अनूठी मिसाल पेश की।
मतदान करने के मामले में किन्नर समाज भी पीछे नहीं है। बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोगों ने रोहतास में मतदान किया।सुपौल में पिपरा विधानसभा क्षेत्र के केंद्र संख्या 131 में मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर ई-रिक्शा से वोट डालने पहुंचा।पहली बार वोट डालने पहुंचे युवाओं में उत्साह दिख रहा है। मतदान के बाद सभी लोग सेल्फी पॉइंट पर फोटो ले रहे हैं।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ‘इतनी अच्छी खबर है। चारों तरफ से केवल राजग ही दिख रहा है। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। महिला मतदाता पूरे तौर पर उत्साहित होकर मतदान कर रही है। रुझान के आधार पर अपेक्षा से कई गुना ज्यादा राजग के पक्ष में परिणाम आने वाला है।’
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राजेश राम ने मतदान करने के बाद कहा कि पिछले 20 सालों की जो सरकार है, उसको अलविदा कहने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अब यहां नई सरकार चाहिए और महागठबंधन की नई सरकार आ रही है।
जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रोहतास जिले के करगहर में अपने पैतृक गांव कोनार में मतदान किया। उन्होंने मतदान के बाद कहा कि बिहार में शिक्षा-रोजगार मिले और पलायन-भ्रष्टाचार बंद हो इसके लिए घर से बाहर निकल सभी लोग वोट करें और अच्छे उम्मीदवार को चुनें।





