फोटो और ट्वीटबाज नेता जमीन पर काम कर पार्टी को मजबूत करें : शिवपाल यादव

इटावा, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के फोटो और ट्वीट बाज नेताओं को आईना दिखाते हुए कहा कि उनकी पार्टी में नेताओं और कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है लेकिन फोटो और ट्वीट बाज आज के नेता हो गए हैं इसलिए भाजपा से मुकाबले के लिए पार्टी के लिए मजबूती से काम करने की बड़ी जरूरत है।
इटावा में जिला पंचायत सभागार में एसआईआर की बैठक को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में दो राजा है जो पूरे देश को लूटने में जुटे हुए हैं,दोनों गुजरातियों को मालामाल करने में जुटे हुए हैं। ईस्ट इंडिया कंपनी के बहाने अंग्रेज देश में आए थे, ठीक उसी तरह से गुजराती भी देश भर में होते चले जा रहे हैं जो लूट खसोट में जुटे हुए हैं। गुजरातियों को सत्ता से बाहर करने के लिए कोई ना कोई गांधी जरूर सामने आएगा और वह दिन दूर नहीं है।
बिहार चुनाव नतीजे विपक्ष के खिलाफ आने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये उन्होने कहा कि भाजपा के मंत्री नेता गली गली तीन महीने पैदल घूमें हैं, वह लोग सूची बना लेते हैं, मतदाताओं को सरकार के कोष से ही पैसा दे दिया गया है। इसके अलावा जो बाहर पढ़ने वाले लड़के हैं वहां भाजपा के लोगों ने दस दस हजार रुपए और कसम दिलाई कि भाजपा को ही वोट देना है। किराया भाड़ा भी दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी वंदे भारत ट्रेन चलाई है उसी में भरकर चले गए । हर मतदाता को किराया भी दिया है। जब संविधान बनाया गया था तब युग ईमानदारी का था। नेता बेइमानी नहीं करता था, शपथ दिलाई जाती है कि अन्याय नहीं करेगा, अब भाजपा की बात का कोई भरोसा नहीं करेगा। भाजपा सरकार अब पैसा खर्च करके, खरीद फरोख्त करके वोट लेने में जुट गई है और चुनाव आयोग देख रहा है, यहां के अधिकारी क्या कर रहे हैं।
शिवपाल ने साफ साफ कहा कि अब केवल सोशल मीडिया पर फोटो डालकर राजनीति नहीं चलेगी। हर कार्यकर्ता को जनता के बीच जाकर बूथ स्तर पर मजबूती से काम करना होगा। पार्टी द्वारा एसआईआर के माध्यम से बूथों पर आम लोगों के फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। लक्ष्य है कि बूथ का हर वोट सही तरीके से दर्ज हो, और इसके लिए जमीनी मेहनत अनिवार्य है।
उन्होंने चेताया कि सपा को बूथ पर मजबूती दिखानी होगी, जनता के वोटों की रक्षा करनी होगी। हवा बाजी का समय खत्म कर मेहनत ही जीत दिलाएगी। सोशल मीडिया पर राजनीति चमकाने वालों पर तंज कसते हुए बोले कि फोटो खिंचवाने से तो राजनीति नहीं चलती.. गांव-गांव जाओ, जनता की सुनो, तभी संगठन मजबूत होगा। चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का है।




