दस दिवसीय खादी महोत्सव 21 नवंबर से

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में स्थानीय उद्यमिता, परंपरागत कला और खादी आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से खादी महोत्सव 2025 का आयोजन 21 से 30 नवम्बर तक केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, गोमती नगर लखनऊ में किया जाएगा।

इस दस दिवसीय महोत्सव प्रदेश की हस्तशिल्प, ग्रामोद्योग और स्वदेशी कारीगरी की समृद्ध विरासत को एक ही मंच पर प्रस्तुत करेगा।

महोत्सव का उद्घाटन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग तथा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान द्वारा किया जाएगा। इस आयोजन में प्रदेशभर के 160 से अधिक उद्यमी भाग लेंगे और अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंगे।

प्रदर्शनी में सहारनपुर का नक्काशीदार फर्नीचर, भदोही की विश्वविख्यात कालीनें, अमरोहा के गमछे और सदरी, सीतापुर की दरी और तौलिये, वाराणसी की रेशमी साड़ियां, लखनऊ की रॉयल हनी, प्रतापगढ़ के आंवला उत्पाद, कुम्हारी कला, हस्तशिल्प, बीकानेरी पापड़, लेदर उत्पाद, पारंपरिक वस्त्र, जैकेट और अनेक स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध होंगे। यह विविधता महोत्सव को खास आकर्षण का केंद्र बनाएगी।

महोत्सव के दौरान राज्य स्तरीय उत्कृष्ट ग्रामोद्योग इकाइयों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पांच-पांच चयनित लाभार्थियों को दोना मेकिंग मशीन, पॉपकॉर्न मशीन और हनी बॉक्स वितरित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त चार लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक तथा एक लाभार्थी को पगमिल प्रदान किया जाएगा। यह पहल ग्रामीण उद्यमियों को उन्नत उपकरण उपलब्ध कराकर उनके व्यवसाय को गति देने में सहायक होगी।

Related Articles

Back to top button