कालीन निर्यात संवर्द्धन परिषद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू

भदोही, उत्तर प्रदेश के भदोही में कालीन निर्यात संवर्द्धन परिषद (सीईपीसी) चुनाव के लिए तीन दिसंबर से आनलाइन मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। चुनावी समर में कूदे प्रत्याशियों ने जीत सुनिश्चित करने को लेकर पूरी ताकत लगा दी है।
सीईपीसी के क्षेत्रीय उपनिदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि परिषद के चुनाव में मौजूदा चेयरमैन कुलदीप राज वाटल एवं पूर्व चेयरमैन मुकेश कुमार गोंबर मैदान में हैं। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए संजय गुप्ता एवं असलम महबूब हैं। चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर प्रत्याशियों ने सघन संपर्क शुरू कर दिया है। चुनाव के कारण इन दिनों निर्यातक दो गुटों में बट गए हैं। चेयरमैन और वाइस चेयरमैन दोनों पदों के लिए ऑनलाइन मतदान होना है।
चुनाव के लिए परिषद के पंजीकृत 934 निर्यातक मतदान करेंगे। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएगा।
उन्होंने बताया कि तीन दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक दोनों पदों के लिए आनलाइन मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। मतदान को गोपनीय बनाए रखने के लिए निर्यातकों के मेल पर परिषद की ओर से मतदान प्रोफार्म भेज दिया गया है। प्रत्याशियों ने निर्यातकों से भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर के साथ ही पानीपत, दिल्ली, जयपुर, मरेठ समेत अन्य स्थानों पर संपर्क कर रहे हैं। इन दिनों मांगलिक कार्यक्रमों की धूम के कारण प्रचार में आसानी हो रही है।
उन्होंने बताया कि सीईपीसी चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन का चुनाव केवल प्रशासनिक समिति के सदस्य ही लड़ सकते हैं। दो प्रत्याशियों के भदोही के होने तथा सर्वाधिक मत यहां पर ही होने के कारण निर्यातकों से घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है। ठंड के मौसम में सीईपीसी चुनाव के कारण राजनीतिक पारा गरम है।





