नवनीत कौर और जर्मनप्रीत सिंह करेंगे एसजी पाइपर्स की अगुवाई

नयी दिल्ली, एसजी पाइपर्स ने हॉकी इंडिया लीग के सीजन 2 के लिए अपने नेतृत्व समूह की घोषणा कर दी है, जिसमें भारत के दो प्रतिष्ठित ओलंपियन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है। डिफेंडर जर्मनप्रीत सिंह पुरुष टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई मिडफील्डर की विलॉट उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे। महिला टीम में स्टार फॉरवर्ड नवनीत कौर अपनी कप्तानी बरकरार रखेंगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन नोब्स अपने पहले सीजन में उप-कप्तान के रूप में टीम से जुड़ेंगी।

पिछले सीजन में जर्मनप्रीत सिंह एसजी पाइपर्स के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभरे। भारत की एशिया कप 2025 जीत में उनका शानदार योगदान यह दिखाता है कि वह टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। की विलॉट ने भी पिछले सीजन में अपने अद्भुत वर्क रेट, गेंद पर परिपक्वता और खेल को नियंत्रित करने की क्षमता से टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो अब उन्हें औपचारिक नेतृत्व में लाती है। विलॉट हाल ही में हॉकी क्लब मेलबर्न को हॉकी वन खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाकर लीग में शामिल हो रहे हैं।

महिला टीम की कप्तानी नवनीत कौर जारी रखेंगी। उन्होंने पिछले सीजन में टीम के लिए निर्णायक गोल दागे, आक्रमण का नेतृत्व किया और भारत के अंतरराष्ट्रीय अभियानों में अपनी प्रभावशीलता दिखायी। उनका साथ देंगी कैटलिन नोब्स, जिनका अंतरराष्ट्रीय अनुभव, रक्षात्मक समझ और शांत निर्णयक्षमता टीम में संतुलन लेकर आती है। 2025 एचआईएल विजेता नोब्स ने रविवार को हुए हॉकी वन फाइनल में पर्थ थंडरस्टिक्स की जीत में अहम भूमिका निभाई।

भारत आने और टीम से जुड़ने को उत्सुक पुरुष टीम के मुख्य कोच टिम ओडेनैलर ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस सीजन में जर्मनप्रीत हमारे कप्तान होंगे। अपने अनुभव और समर्पण के साथ वे टीम को अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचाने में सक्षम होंगे। की सीजन में उप-कप्तान होंगे। अपनी उम्र के बावजूद, पिछले सीजन का उनका अनुभव उन्हें जर्मनप्रीत का साथ देने और टीम को उसके सर्वोच्च लक्ष्य तक पहुंचाने में सक्षम बनाता है। कुछ ही हफ्तों में टीम भारत में एकत्र होगी। मैं उस पल का इंतज़ार कर रहा हूं और जानता हूं कि खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए खुद को बेहतरीन तरीके से तैयार करेंगे। उन्हें पता है कि मेरी उनसे क्या अपेक्षाएँ हैं और सर्वश्रेष्ठ परिणाम पाने के लिए क्या करना है।”

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता जर्मनप्रीत सिंह ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा,“मैं अपने कोचों और प्रबंधन का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यह अवसर दिया। जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों के मजबूत संयोजन के साथ हम एक दमदार टीम बनाने के लिए तैयार हैं और खिताब अपने घर लाने का लक्ष्य रखते हैं।”

महिला टीम की मुख्य कोच सोफी गियर्ट्स ने नियुक्तियों पर अपनी बात रखते हुए कहा,“हमने नवनीत को कप्तान बनाए रखा है क्योंकि वह लगातार उन मूल्यों को प्रदर्शित करती हैं जिनके लिए हम इस टीम को खड़ा करना चाहते हैं। उनकी ईमानदारी, शांत दृढ़ता और असाधारण हॉकी प्रतिभा उन्हें उच्च-प्रदर्शन वातावरण में आदर्श लीडर बनाती है।”

कप्तान नवनीत कौर ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “एक बार फिर एसजी पाइपर्स महिला टीम की कप्तानी देने के लिए धन्यवाद। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस सीजन में मजबूत प्रदर्शन करेंगे। पिछले सीजन की कमियों को ध्यान में रखते हुए, हमने अपने हेड कोच सोफी और असिस्टेंट कोच हेलेन मैरी के साथ मिलकर नीलामी की योजना बनाई। मुझे विश्वास है कि हमारी तैयारी हमारे प्रदर्शन में झलकेगी। एक बार फिर धन्यवाद, एसजी पाइपर्स, मुझ पर भरोसा जताने के लिए।”

महिला लीग 28 दिसंबर से और पुरुष लीग 3 जनवरी से शुरू हो रही है।

Related Articles

Back to top button