कफ सिरप मामले में सरकार की शह पर माफिया हावी: अजय राय

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कफ सीरप मामले में योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उक्त अवैध कारोबार में सरकार की शह पर माफिया तंत्र हावी है।
उन्होंने दावा किया कि यह सीधे सीधे कफ सीरप पिला कर बच्चों की हत्या के समान है, क्योंकि ज़हरीला सीरप पीने से सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं। यह मामला नशा नियंत्रण, सार्वजनिक स्वास्थ्य और राजनीतिक जवाबदेही से जुड़ा है। उन्होंने नेताओं, अफसरों पर संरक्षण का आरोप लगाया।
अजय राय ने गुरुवार को मुरादाबाद पहुंच कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के दौरान दबाव के चलते कथित रूप से आत्महत्या करने वाले भोजपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ी ब्राह्मन गांव निवासी बीएलओ सर्वेश सिंह के परिजनों से मुलाकात की। सर्वेश सिंह ने एसआईआर कार्य के दबाव में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। बाद में वह ब्रेन हेमरेज पीड़िता बीएलओ आभा सोलोमन के घर भी गए, जिनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
कांग्रेस नेता ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में बीएलओ पर अत्यधिक दबाव बनाने, उन्हें प्रताड़ित करने और परेशान करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की कठपुतली क़रार दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया यह प्रक्रिया विपक्षी वोटर्स के नाम काटने की साज़िश का हिस्सा है। पत्रकारों के सवालों के जवाब में अजय राय ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है और कांग्रेस इस मुद्दे पर सड़क से संसद तक बीएलओ के अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी और राजनीतिक स्तर पर लड़ाई जारी रखेगी।
उल्लेखनीय है कि कोडीन कफ सीरप मामला लगातार सुर्खियों में है,इस मुद्दे पर विपक्षी दल उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।





