रेपो दर में कटौती की घोषणा के बाद उछले शेयर बाजार

मुंबई,  शुरुआती गिरावट के बाद रेपो दर में कटौती की घोषणा के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में उछाल देखा गया।

सेंसेक्स 139.84 अंक की गिरावट में 85,125.48 अंक पर खुला। लेकिन रिजर्व बैंक के रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा के बाद अचानक इसमें बड़ी तेजी देखी गयी। खबर लिखे जाते समय यह 343.98 अंक (0.40 प्रतिशत) ऊपर 85,609.30 अंक पर था।

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज मौद्रिक नीति समिति के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि रेपो दर 0.25 प्रतिशत कम करके इसे 5.25 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 33.95 अंक गिरकर 25,999.80 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 113.25 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 26,147 अंक पर था।

आईटी, बैंकिंग, रियलिटी, वित्त और ऑटो सेक्टरों में लिवाली हावी रही। मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में गिरावट रही।

इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक ने सेंसेक्स की तेजी में ज्यादा योगदान दिया। हिंदुस्तान यूनीलिवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और सनफार्मा फिलहाल गिरावट में थे।

Related Articles

Back to top button