पंकज चौधरी ने दिल्ली में की अमित शाह से मुलाक़ात
लखनऊ/नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नव निर्वाचित अध्यक्ष पंकज चौधरी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक हुयी बातचीत हुई में आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में पिछड़ी जातियों से जुड़े राजनीतिक समीकरणों और प्रदेश संगठन की स्थिति पर भी विचार-विमर्श हुआ। मुलाकात से पहले प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह को बुके भेंट किया। बताया जा रहा है कि दिल्ली प्रवास के दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से भी मुलाकात हो सकती है।
सूत्रों का कहना है कि बातचीत के दौरान प्रदेश संगठन में संभावित बदलावों पर भी चर्चा हुई। निकट भविष्य में संगठनात्मक फेरबदल देखने को मिल सकता है, जिसमें नई टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किए जाने और कुछ पुराने चेहरों को बाहर किए जाने की संभावना है। हालांकि, बदलाव संतुलन साधते हुए किए जाने की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि पंकज चौधरी को 14 नवंबर को उत्तर प्रदेश भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जबकि उन्होंने 14 दिसंबर को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, निकाय अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे थे।





