इंस्टाग्राम पर एआई फोटो से ब्लैकमेलिंग करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

सोनभद्र, सोनभद्र जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने एक लड़की से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से मित्रता स्थापित कर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का प्रयोग करते हुए फर्जी व आपत्तिजनक फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में राजस्थान के करिमनगर जयपुर निवासी वाशिम खान को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि एक लड़की ने 17 सिंतबर को तहरीर देकर बताया था कि एक युवक ने उसके साथ इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती गांठी फिर एआई के द्वारा हमारी फोटो को आपत्तिजनक बनाकर ब्लेकमैल करने लगा। उस व्यक्ति ने हमें आपत्तिजनक फोटो दिखाकर ब्लेकमैल किया और शादी के लिए रखे जेवरात व धन हड़प लिया है और अभी और सोना व धन की मांग कर रहा है।

एसपी ने बताया कि मामले के खुलासे लिए साइबर क्राइम टिम को लगाया गया। साइबर क्राइम थाना ने आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की सम्पूर्ण जांच किया। जांच के बाद साइबर क्राइम थाना सोनभद्र के निरीक्षक डी.के. चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करते हुए राजस्थान जाकर धोखाधड़ी व उत्पीड़न करने वाले अभियुक्त वाशिम खान पुत्र नबाब खान निवासी सांगानेर, राजस्थान को करीमनगर, जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से उत्पीड़न में प्रयुक्त एप्पल मोबाइल फोन सहित अन्य मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अभियुक्त पीड़िता की शादी हो जाने के बावजूद भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से तैयार किए गए फर्जी फोटो के आधार पर लगातार मानसिक उत्पीड़न एवं ब्लैकमेलिंग कर रहा था। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Related Articles

Back to top button