कैसी है लालू यादव की हालत? दिल्ली के अस्पताल में हुई थी सफल सर्जरी, बेटी ने दिया अपडेट

नयी दिल्ली,  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की यहां एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद की सफल सर्जरी हुयी।

राजद की सांसद और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने आज इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर कहा ”ईश्वर की कृपा से मेरे पिताजी की मोतियाबिंद की सर्जरी सेंटर फॉर साइट में डॉ. महिपाल सचदेव के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुयी। सहयोग देने वाले चिकित्सकों व स्टाफ का हृदय से आभार। आप सभी शुभचिंतकों से उनके शीघ्र स्वस्थ होने हेतु प्रार्थनाओं एवं आशीर्वाद की कामना करती हूँ।”

सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ़ आई हॉस्पिटल्स के चेयरमैन और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. महिपाल सिंह सचदेव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का मोतियाबिंद और रेटिना की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरा हो गया है और उम्मीद है वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। सर्जरी के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

Related Articles

Back to top button