CIMSME द्वारा MSME सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए Book Launch और Banking Excellence Awards का आयोजन

नई दिल्ली, दिल्ली में CIMSME द्वारा MSME Book Launch और Banking Excellence Awards का आयोजन हुआ, जिसमें केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि रहे। यह आयोजन MSME को ‘small’ नहीं, बल्कि ‘strong’ बनाने की दिशा में एक ठोस पहल ।

Chamber of Indian Micro, Small and Medium Enterprises (CIMSME) द्वारा MSME सेक्टर को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “MSMEs of Development India” पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसके पश्चात MSME Banking Excellence Awards प्रदान किए गए।

MSME सेक्टर भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़: पीयूष गोयल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने MSME सेक्टर को भारत की आर्थिक प्रगति की रीढ़ बताते हुए कहा कि सरकार छोटे और मध्यम उद्यमों को आसान फाइनेंस, डिजिटल प्लेटफॉर्म और वैश्विक बाज़ार से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि MSMEs देश में रोज़गार सृजन और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

बैंकों को MSME Banking Excellence Awards से किया गया सम्मानित

MSME Banking Excellence Awards के अंतर्गत उन बैंकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने MSME सेक्टर को बेहतर बैंकिंग सेवाएँ, त्वरित लोन प्रक्रिया और मजबूत वित्तीय सहयोग प्रदान किया। यह सम्मान बैंकिंग सेक्टर और MSMEs के बीच विश्वास को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

MSME इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में CIMSME की पहल

CIMSME के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन MSME इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने, नीति-निर्माताओं, बैंकों और उद्यमियों के बीच सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह की पहल MSME सेक्टर के विकास को नई गति प्रदान करेगी।

उद्योग, बैंकिंग और मीडिया जगत की रही मजबूत उपस्थिति

यह कार्यक्रम नई दिल्ली के द ललित होटल में आयोजित हुआ, जिसमें उद्योग जगत, बैंकिंग सेक्टर और मीडिया के कई गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button