फोर्टिस मानेसर में लॉन्च हुआ दा विंची Xi रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम

नई दिल्ली, फोर्टिस मानेसर में शुरू हुआ दा विंची Xi रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम, जिससे अब एडवांस सर्जरी की सुविधा मरीजों को अपने ही क्षेत्र में मिलेगी।

फोर्टिस हॉस्पिटल, मानेसर ने दक्षिणी हरियाणा का पहला दा विंची Xi रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम लॉन्च किया है। यह नई तकनीक कैंसर, यूरोलॉजी, गाइनीकोलॉजी और जनरल सर्जरी के इलाज को और ज्यादा सुरक्षित और सटीक बनाएगी।

अब बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं

इस रोबोटिक सिस्टम के शुरू होने से मानेसर और आसपास के इलाकों के मरीजों को अब दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें अपने ही क्षेत्र में बेहतर इलाज मिल सकेगा।

दा विंची Xi क्या है?

यह एक आधुनिक रोबोटिक सर्जरी सिस्टम है, जो डॉक्टरों को

3D में साफ दिखाई देने वाला व्यू

बहुत बारीक और सटीक सर्जरी

कम चीरा, कम खून बहना

कम दर्द और जल्दी ठीक होने की सुविधा देता है

रोबोटिक सर्जरी से बदली मरीज की जिंदगी

फोर्टिस मानेसर में हाल ही में 23 साल की एक युवती, जो बड़ी आंत के कैंसर से पीड़ित थी, की सफल रोबोटिक सर्जरी की गई। इस सर्जरी से उसका कैंसर भी निकाला गया और स्थायी थैली (कोलोस्टॉमी) लगाने से भी बचाया जा सका। अब मरीज सामान्य जीवन जी पा रही है।

डॉक्टरों ने क्या कहा

डॉ. विनय सैमुअल गायकवाड़ ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी से कैंसर का इलाज ज्यादा सुरक्षित हो गया है।

डॉ. रुचिर माहेचरी ने बताया कि यूरोलॉजी में रोबोटिक सर्जरी अब सबसे बेहतर तरीका बन चुकी है।

डॉ. निशा अग्रवाल के अनुसार महिलाओं की बीमारियों में यह तकनीक कम दर्द और जल्दी रिकवरी देती है।

डॉ. राकेश कुमार ने इसे सर्जरी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताया।

फोर्टिस की पहल

फोर्टिस हेल्थकेयर देश में रोबोटिक सर्जरी में अग्रणी है और अब तक 10,000 से ज्यादा रोबोटिक सर्जरी कर चुका है। मानेसर में यह सुविधा शुरू होने से दक्षिणी हरियाणा के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।

 

Related Articles

Back to top button