एएआई टेबल टेनिस में हरमीत देसाई, सयाली वाणी ने जीता ख़िताब

इंदौर, पेट्रोलियम खेल प्रोत्साहन बोर्ड के हरमीत देसाई ने मंगलवार को एएआई 52वीं इंस्टीट्यूशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रोमांचक सात-गेम के फाइनल में भारतीय लेखापरीक्षा एवं खाता विभाग के एसएफआर स्नेहित को हराकर पुरुष एकल का खिताब जीत लिया।
हरमीत ने यहां अभय प्रशाल में खेले गये टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में 2-0 की बढ़त बनायी। वह छठे गेम में 10-6 पर जीत के कगार पर थे, लेकिन स्नेहित ने शानदार वापसी करते हुए गेम 16-14 से जीत लिया। हरमीत ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए मैच पर फिर से काबू किया और निर्णायक गेम में बाज़ी मार 11-9, 11-9, 2-11, 8-11, 11-5, 14-16, 11-5 के स्कोर के साथ मुकाबला जीत लिया।
बाद में हरमीत ने यशस्विनी घोरपड़े के साथ मिलकर रेलवे की जोड़ी प्रीयेश राज और संपदा भिवंडीकर को हराकर मिश्रित युगल का खिताब भी 3-0 से जीता।
इस बीच, महिला एकल फाइनल में सयाली वाणी ने चैंपियनशिप का शानदार अंत करते हुए पेट्रोलियम खेल प्रोत्साहन बोर्ड की अपनी साथी सिंड्रेला दास को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सयाली ने मंगलवार को महिला एकल फाइनल में सिंड्रेला के खिलाफ 0-2 से पिछड़ने के बाद मैच का रुख पलटना और लगातार चार गेम जीतकर 4-2 से विजय हासिल की।





