उत्तराखंड के धनौरी में सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत

हरिद्वार, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पिरान कलियर क्षेत्र के धनौरी में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी अपनी कार से रुड़की से धनौरी स्थित अपने घर लौट रहे थे। धनौरी में उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से अमित सैनी को बाहर निकाला, लेकिन घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा किया।
हादसे की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button