गुम/खोए हुए कुल 151 मोबाइल फोन बरामद

बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा माह दिसम्बर के दौरान गुम/खोए हुए कुल 151 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 38 लाख रुपये) बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नरेशकुमा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गुम, खोए अथवा चोरी हुए मोबाइल फोनों की रिकवरी एवं उनके दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से सीईआईआर नामक ऑनलाइन पोर्टल संचालित किया जा रहा है। इसी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है।

अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा माह नवम्बर में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए विभिन्न राज्यों एवं जनपदों से कुल 151 गुम/खोए मोबाइल फोन बरामद किए।

बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए गए। अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर स्वामियों ने बुलन्दशहर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। वहीं आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button