लखनऊ, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने 500 और 1000 रूपये के नोटों की विमुद्रीकरण की प्रक्रिया को एक सप्ताह के लिये टाले जाने की मांग करते हुये आज कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार आर्थिक अराजकता फैलाकर देश को बंधक बनाने का प्रयास कर रही है।
श्री यादव ने यहां कहा ष् वर्ष 1975 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लागू किये गये आपातकाल के बाद यह पहला मौका है जब मोदी सरकार के विमुद्रीकरण के फैसले से देश में अघोषित आपातकाल के हालात व्याप्त है। इतना जरूर है कि इस बार हम जेल में नही है। भाजपा सरकार का यह फैसला देश और उसके बाशिंदो के कतई खिलाफ है। ष
उन्होने कहा ष् कालाधन और भ्रष्टाचार के मामले में हम केन्द्र का पुरजोर समर्थन करते हैं मगर इसका यह मतलब नही है कि गरीब लोगों इस फैसले से प्रभावित हों और उनकी रोजीरोटी के लाले पडे। हम सरकार से मांग करते हैं कि 500 और 1000 रूपये के नोट बंद करने का आदेश वापस ले और लोगों को कम से कम एक सप्ताह की मोहलत दे।