धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद पूर्व आईपीएस अमिताभ की तबियत बिगड़ी, गोरखपुर भेजे गये

देवरिया, धोखाधड़ी के आरोप में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला जेल में बंद भारतीय पुलिस सेवा ( आईपीएस) के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर डाक्टरों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिया।
सूत्रों के अनुसार जेल में बंद श्री ठाकुर को मंगलवार की रात सीने में दर्द, बेचैनी और घबराहट की शिकायत पर जेल के डाक्टर के प्राथमिक उपचार के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें तत्काल देवरिया मेडिकल कालेज पहुंचाया। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रात करीब दो बजे गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिया।
सूत्रों के अनुसार, गोरखपुर मेडिकल कालेज में जांच के दौरान डाक्टरों ने श्री ठाकुर को दिल का दौरा पड़ने की आशंका जतायी है। फिलहाल उनका इलाज विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में चल रहा है।
गौरतलब है कि श्री ठाकुर धोखाधड़ी मामले में 10 दिसंबर से देवरिया जिला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत ने सुनवाई के उपरांत उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। बताया जा रहा है कि इसके बाद से वे परेशान थे और मंगलवार की रात करीब 12 बजे अचानक उनके सीने में तेज बेचैनी होने लगी।





